राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | डाइट में हल्दी का करेंगे इस्तेमाल, तो पेट की चर्बी यूं होगी छूमंतर ,मोटापे और बढ़ते वज़न की समस्या नई नहीं है, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के दौरान ये समस्या आम हो गई। करीब एक साल से घर पर बैठे लोगों का वज़न तेज़ी से बढ़ा है। इसकी वजह लॉकडाउन की वजह से फिज़िकल एक्टिविटी का कम हो जाना और घर बैठकर खाना है। कोरोना वायरस महामारी ने जिम तो दूर घर से बाहर वॉक करना भी मुश्किल कर दिया है। हालांकि जब जिम जाना या वॉक करना आसान था, तब भी वज़न घटाना और परफेक्ट फिगर को बरकार रखना इतना आसान कहां है। मोटापा किसको पसंद है, आज के दौर में हर कोई खूबसूरत और आकर्षक दिखना चाहता है, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी अच्छी काया पाने का सपना पूरा नहीं होता। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है, तो परेशान न हों, आज हम आपके किचन से ऐसा घरेलू नुस्खा लाए हैं, जो आपका वज़न तो कम करेगा ही साथ ही देगा आपको देगा बेदाग निखार। हल्दी में हैं कई गुण भारतीय किचन में हल्दी का इस्तेमाल नया नहीं है, लेकिन फिर भी ऐसे लोग कम ही हैं, जो इसके सभी फायदों से वाकिफ हों। चोट लगने पर या बीमार होने पर हमारी मां सबसे पहले हल्दी वाला दूध पिलाती हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि मामूली-सी हल्दी कैसे इतनी लाभकारी साबित होती है। मैग्नेशियम, पोटैशियम, आयरन, विटमिन बी-6, ओमेगा-3, ओमेगा-6 फैटी ऐसिड और ऐंटिसेप्टिक गुणों से भरपूर हल्दी नैचुरल हीलर का काम करती है। साथ ही साथ हल्दी पेट की चर्बी से राहत दिलाने का भी काम करती है। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटी-ओबेसिटी गुण हेल्दी तरीके से वज़न घटाने में आपकी मदद कर सकते हैं।