राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों के लिए आज (20 मार्च) से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
इन 102 सीटों में तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 12 और मध्य प्रदेश की 6 सीटें शामिल हैं। चुनाव आयोग ने 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था।
चुनाव आयोग की नोटिफिकेशन के मुताबिक, नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है। वहीं, नॉमिनेशन पेपर्स की स्क्रूटनी 28 मार्च को होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी डेट 20 मार्च निर्धारित की गई है।
बिहार में त्योहार के चलते शेड्यूल में बदलाव किया गया है। यहां नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 28 मार्च निर्धारित की गई है। स्क्रूटनी 30 मार्च को होगी। बिहार के कैंडिडेट अपना नाम 2 अप्रैल तक वापस ले सकेंगे।
महाराष्ट्र में पहला नामांकन दाखिल, वेंकटेश्वर महास्वामी ने गडकरी के खिलाफ चुनाव लडेंगे
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में महाराष्ट्र की पांच सीटों पर चुनाव होंगे। इसमें नागपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं और नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले दिन कर्नाटक राज्य के बीजापुर जिले के चडचड से वेंकटेश्वर महास्वामी ऊर्फ दीपक कटकधोंड ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस साल के लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में यह पहला नामांकन फॉर्म है।
दरअसल, वेंकटेश्वर महास्वामी ने भारतीय जनता पार्टी से मांग की है कि उन्हें सोलापुर जिले से उम्मीदवार बनाया जाए। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह उनके आवेदन का प्रारंभिक रूप है वे नितिन गडकरी के लिए ही वोट मांगेंगे। हालांकि, उन्होंने नामांकन गडकरी के खिलाफ नागपुर सीट से ही किया है।
MP की 6 लोकसभा सीटों के लिए आज से नामांकन, सीधी से BJP उम्मीदवार राजेश मिश्रा भरेंगे पर्चा
मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीट छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, सीधी, शहडोल और बालाघाट के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी। यहां सबसे पहले जिला निर्वाचन और रिटर्निंग अधिकारी चुनाव नामांकन की अधिसूचना जारी करेंगे। इसके बाद नामांकन पत्र खरीदने और जमा करने का काम शुरू हो जाएगा। सीधी से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. राजेश मिश्रा बुधवार को नामांकन भरेंगे।