राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। भोपाल में बेटे के रूम में अचानक पहुंचा, बाप जब लड़के के साथ लड़की को देखा। पूछने पर बेटे ने पिता को बताया कि लड़की उसकी लिव-इन-पार्टनर है। पिता इस बात को नहीं समझ सका। वह बेटे को फटकार लगाते हुए कहा कि शादी के बिना लड़की को साथ रखना पाप है। वह तुरंत ही बेटे का रूम खाली करा के उसे अपने साथ राजगढ़ लेता गया। वही पार्टनर से संपर्क नहीं होने से युवती ने उसके खिलाफ निशातपुरा थाने में रेप का केस दर्ज करा दिया। जबकि पार्टनर के मौसेरे भाई पर छेड़छाड़ का आरोप है। फिलहाल, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जानकारी के मुताबिक, मूलत: गंजबासौदा, विदिशा की रहने वाली युवती की इंदौर में जॉब के दौरान राजगढ़ के रहने वाले गोविंद यादव से दोस्ती हो गई। थोड़े दिन बाद दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। इसी बीच मार्च 2021 में दोनों इंदौर से भोपाल में रहने आ गए। इंडस रेसीडेंसी में फ्लैट लेकर साथ रहने लगे। इसी बीच दिसंबर में गोविंद के पिता अचानक बेटे के फ्लैट पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि बेटे के साथ युवती रह रही है। उन्होंने बेटे से युवती के बारे में पूछा। बेटे ने बताया कि पापा वह मेरी लिव-इन-पार्टनर है। पिता यह सुनकर दंग रह गए। उन्होंने तुरंत ही बेटे का सामान पैककरा उसे अपने साथ राजगढ़ ले गए। इधर, माहभर से युवती उससे संपर्क करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वह फोन रिसीव नहीं कर रहा। परेशान होकर युवती ने आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज करा दिया। युवती ने पुलिस को बताया कि गोविंद एमआर है। इससे पहले उसने एक अन्य युवती से लव मैरिज की थी। उस युवती को भी धोखा दे चुका है। कोर्ट में केस चल रहा है। युवती ने पुलिस को बताया कि गोविंद के साथ उसका मौसेरा भाई दीपक भी रह रहा था। दीपक ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। पुलिस ने दीपक को भी मामले में आरोपी बनाया है। युवती का कहना है कि छेड़छाड़ की बात उसने गोविंद को भी बताई थी, लेकिन गोविंद उसकी बात अनसुनी करते हुए अपने भाई की तरफदारी करने लगा।