मन की बात का प्रसारण सुबह 11 बजे ऑल इंडिया रेडियो से किया जाता है। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के साथ संवाद करते हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी कृषि बिलों को लेकर बात कर सकते हैं।

इससे पहले 14 सितंबर को प्रधानमंत्री ने लोगों से मन की बात के 69वें संस्करण के लिए विचार साझा करने को कहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिये देश को संबोधित करेंगे।
मैं आप सभी से नमो एप एट माईगवइंडिया या 1800-11-7800 पर डायल कर अपने विचार साझा करने की अपील करता हूं।’ प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘मन की बात की सबसे बड़ी ताकत देशभर से लोगों से मिलने वाले विभिन्न प्रकार के सुझाव हैं। इस महीने की कड़ी का प्रसारण 27 सितंबर को किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने खिलौने, मोबाइल गेम्स, कृषि उत्सव, पोषण, देसी कुत्तों की गुणवत्ता जैसे कई मुद्दों पर अपने विचार रखे थे। बता दें कि पिछली बार 30 अगस्त को पीएम मोदी ने मन का बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया था।
उन्होंने स्टार्ट अप से लेकर छोटे, लघु मध्यम, बड़े सभी शामिल हो सकते हैं ताकि 7 लाख करोड़ के वैश्विक बाजार मे भारत भी हिस्सा ले सके। नई शिक्षा नीति में खिलौने का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने बताया था कि खेल-खेल में सीखना, जहां खिलौने बनते हैं वहां बच्चों का विजिट करना यह सब पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। इससे बच्चों की क्षमता और रचनात्मकता बढ़ेगी।