एमटीएच क्लॉथ मार्केट में 8-10 दुकानें व्यापारियों ने स्वैच्छिक रूप से लॉकडाउन कर दी हैं। लोहा मंडी और कुछ अन्य बाजारों में भी व्यापारी महामारी के डर से दुकान बंद कर रहे हैं। इस बीच मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स ने स्वैच्छिक लॉकडाउन की अपील जारी कर दी है।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): शहर के अलग-अलग बाजारों में दुकानों के शटर गिराकर स्वैच्छिक लॉकडाउन की सूचना लिखी जा रही है। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण का डर बाजारों में नजर आने लगा है।
प्रशासन द्वारा सातों दिन पूरे बाजार खोलने की छूट देने के बाद अब व्यापारी खुद दुकानें बंद करने लगे हैं। स्वैच्छिक लॉकडाउन की शुरुआत क्लॉथ मार्केट से शुरू हुई। शहर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अस्पतालों में बिस्तर तक नहीं हैं। परिवार की सुरक्षा के लिए हमने खुद ही दुकान बंद रखने का फैसला लिया है।
बाजार के सभी व्यापारी ऐसा करते हैं तो कोरोना की चेन टूट सकती है। दूसरी ओर इस बाजार में अन्य दुकानें शाम 7 बजे से बंद होने लगी हैं। बाजार के सोशल मीडिया ग्रुपों पर भी स्वैच्छिक लॉकडाउन की मांग उठने लगी है। क्लॉथ मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन के अरुण बाकलीवाल और गोविंद राठी के अनुसार व्यापारी एसोसिएशन की ओर से लॉकडाउन के लिए नहीं कहा गया है। व्यापारी खुद ही सतर्कता बरतते हुए दुकानें बंद कर रहे हैं। स्वैच्छिक लॉकडाउन पर अभी कोई भी व्यापारिक एसोसिएशन समर्थन करता नहीं दिख रहा है, लेकिन मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स आगे आया है।
चैंबर के अध्यक्ष अजीतसिंह नारंग, सचिव सुरेश हरियाणी, मोहम्मद पीठावाला ने बुधवार को शहर के अलग-अलग व्यापारिक एसोसिएशन को पत्र भेजा। शहर के सभी व्यापारिक एसोसिएशनों से चैंबर ने अपील की कि कोरोना से बचाव और संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 7 दिन का जनता लॉकडाउन खुद व्यापारियों को ही करना चाहिए।