राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । रियलिटी शो लॉकअप 27 फरवरी से एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम किया जाएगा।लॉकअप’ शो का ट्रेलर आने के बाद लोग शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंगना इस रियलिटी शो को होस्ट कर रही हैं। इस बार कंगना कुछ ऐसा लेकर आ रही हैं जो काफी कॉन्ट्रोवर्शियल हो सकता है। वहीं ट्रेलर देखने के बाद लोग कंटेस्टेंट के बारे में जानना चाह रहे हैं। आइए जानते हैं शो के प्रतिभागी कौन होंगे? लॉकअप के टीजर आने के बाद दो प्रतिभागियों के बारे में अंदाजा लगाया जा रहा है। पहली कंटेस्टेंट एक लड़की है। जो आदमियों से चिढ़ती है। वह आदमियों को बीवी और गर्लफ्रेंड को मारने वाला बता रही है। बताया जा रहा है कि पहली प्रतिभागी पूनम पांडे हैं। कुछ लोगों ने श्वेता तिवारी का नाम भी लिया है। इस शो में 16 सेलिब्रिटीज हिस्सा लेने वाले हैं। लोग इसे इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिल्कुल फ्री देख सकेंगे। इस नए रिएलिटी शो की बात करें तो इस शो को 72 दिनों के लिए तैयार किया गया है, जिसमें कुल 16 विवादित कंटेस्टेंट्स को एक लॉकअप में बंद किया जाएगा।