लोकायुक्त पुलिस ने राज्य सूचना आयोग के कर्मचारी को पांच हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
राष्ट्र आजकल /प्रतिनिधि
भोपाल के लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को राज्य सूचना आयोग के कर्मचारी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपित ने फरियादी से सूचना की जानकारी देने के नाम पर 20 हज़ार रुपये की मांग की थी। लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक मोहम्मद हारून नीलगर निवासी ग्राम उमर तहसील सिंगोली जिला नीमच ने अपने भू स्वामित्व के संबंध में दस्तावेज प्राप्त करने के लिए सूचना के अधिकार के तहत अपनी ग्राम पंचायत उमर में आवेदन किया था। अपूर्ण जानकारी मिलने पर उसने प्रथम अपील अधिकारी जनपद पंचायत जावरा के पास अपील की।

वहां से भी जानकारी प्राप्त न होने पर 24 मई को राज्य सूचना आयोग अरेरा हिल्स भोपाल में अपील लगाने पहुंचा था, जहां पर पदस्थ अकाउंट शाखा के कर्मचारी बृजेश पुत्र पद्मनाथ कुशवाह निवासी ईश्वर नगर मीरा मंदिर ने रजिस्ट्रेशन कराकर अपील पर जल्दी कार्रवाई करने के लिए 20 हजार रुपये की मांग की। लोकायुक्त पुलिस नेम कर्मचारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा ।





