तीन मंजिला मकान में सभी कमरों में एसी और टीवी लगे हुए थे। यहां उसके माता-पिता रहते हैं।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): इस पैतृक मकान को पांच साल पहले कुलदीप ने तोड़कर नया बनाया था। माकड़ोन में ही दो और मकान व एक प्लॉट की जानकारी सामने आई है। इसके अलावा साढ़े 21 बीघा खेती की जमीन के भी कागज हाथ लगे हैं। आय से अधिक संपत्ति मामले में मंगलवार को लोकायुक्त के घेरे में आए बड़नगर के प्रभारी सीएमओ कुलदीप किंशुक के माकड़ोन स्थित आलीशान पैतृक घर में सारी सुविधाएं थीं।
लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा व निरीक्षक राजेंद्र शर्मा की टीम आरोपित के घर मंगलवार सुबह पहुंची। यहां से 3.31 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर मिले हैं।
इसके अलावा शास्त्री नगर व विवेकानंद कॉलोनी में एक-एक मकान मिला। इनका निर्माण कार्य जारी है। रेलवे स्टेशन के सामने दूधतलाई में एक होटल का निर्माण भी कुलदीप करवा रहा है। उज्जैन में आगर रोड पर शिवांश पैराडाइज में लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव टीम के साथ पहुंचे।
यहां कुलदीप का डुप्लेक्स मकान मिला। इसकी ऊपरी मंजिल एक एमबीबीएस छात्र को किराए पर दे रखी है।