राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को निभाना आसान नहीं है। मगर आप इसे पूरे प्यार, सम्मान और धैर्य से निभाएंगी तो इस रिश्ते में मिठास भर सकती हैं। हरियाणा के नूंह की रहने वाली हेमा की शादी को एक साल हो चुका है। उसका पति सिद्धार्थ सेना में है, जिस वजह से वह पति से बहुत कम मिल पाती है। जब हेमा की शादी सिद्धार्थ से हो रही थी, तब भी उसके दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने उसे समझाया था कि तुम सिद्धार्थ से साल-साल भर नहीं मिल पाओगी, लेकिन तब हेमा को खुद पर विश्वास था कि वह सब संभाल लेगी। मगर अब, जब शादी को एक साल हो गया है तो उसको यह दूरी बहुत खल रही है। अगर आप भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं या आने वाली हैं तो आपको हौसले और धैर्य की बहुत जरूरत पड़ने वाली है। साथी की बातों को नजरअंदाज करने से दूरी वाले और पास के, दोनों ही रिश्तों में खटास आने लगती है। इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप साथी की बात ज्यादा से ज्यादा सुनें और उन्हें समझने की कोशिश करें। इस दौरान बातें चाहे फिजूल की ही क्यों न हों, अगर आप उनकी बातों पर गौर करेंगे तो आप दोनों के बीच केे इस प्यार को मजबूती ही मिलेगी। दूरी वाले रिश्ता निभाना आसान नहीं होता, इसलिए धैर्य रखें और एक-दूसरे का साथ दें। जितनी बार संभव हो, मिलने का प्रयास करें। यह आपको एक-दूसरे के करीब रहने और इस रिश्ते में गहराई लाने में मदद करेगा। सम्मान रिश्तों की डोर को मजबूत करता है, इसलिए जरूरी है एक-दूसरे के प्रति सम्मान व्यक्त करें। साथी के प्रति सम्मान रिश्ते को ऊर्जावान बनाने में मददगार साबित होगा। आप उन्हें समय दें, क्योंकि वह समय निकालकर ही तो आपसे बात करते हैं। ऐसे में उन्हें सम्मान और प्यार भरे शब्दों से धन्यवाद जरूर कहें। अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका साथी किसी बात से गुस्सा हो सकता है तो उसे फोन पर न कहें। जब आप उससे मिलें, तभी उस विषय पर बात करें। यह बात आपको समझनी ही पड़ेगी कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप सिर्फ भरोसे के दम पर ही चलती है। जहां आपने अपने साथी पर भरोसा करना बंद किया, वहीं रिश्ते में दरार आने लगेगी। ऐसे में अपने रिश्ते की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए जीवन-साथी से छोटी-छोटी खुशियां बांटे, सरप्राइज दें, प्यार एवं स्नेह व्यक्त करें और सकारात्मकता के साथ इस रिश्ते को आगे बढ़ाएं।