राष्ट्र आजकल/ पूनम दीक्षित/ करेली नरसिंहपुर / मां नर्मदा पुत्र देवेन्द्र सिंह पटेल (गुड्डू भैया) पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत नरसिंहपुर ने किया ट्वीट मां नर्मदा पुत्र देवेन्द्र सिंह पटेल ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा की मामा सुर्खियां बटोरना बंद कीजिए और उन्होंने ट्वीट के माध्यम से मोदी जी से कहा की इन रेत माफिया और अतिक्रमणकारियों एवम शासन प्रशासन को सजा दिलवाएं और साथ में उन्होंने यह भी कहा की नदी उत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान वही बोल गए जब में पैदल मां नर्मदा परिक्रमा में था तो पत्रकारों के चर्चा के दौरान मेरे मुखारविंद से ग्राम जैत जो प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का पैतृक गांव है मेरे मुख से भाग्यशाली पापी है शिवराज सिंह चौहान और आज यह बात सच देती दिखाई दे रही है और स्वयं अपने मुख से स्वीकार कर लिया प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने की हमने मां नर्मदा मां को बर्बाद करने का महापाप किया है ।