हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में लगभग 500 मिलियन स्मार्टफोन उपयोगकर्ता हैं, जिनमें से अधिकांश Google के एंड्रॉइड प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं, लेकिन भारतीय स्टार्ट-अप ने उन नीतियों के लिए कंपनी की आलोचना की है जो कहते हैं कि वे उनकी वृद्धि को रोकते हैं।

राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): Made in India App Store..? भारतीय यूजर्स की Google पर निर्भरता काफी हो जाएगी। Google और Apple की मोनोपोली से निपटने के लिए अब भारत अपना खुद का ऐप स्टोर लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है।
खास बात है कि Google या Apple यह ऐप स्टोर 30 प्रतिशत कमीशन भी नहीं लेगा। अभी सरकार इस ऐप स्टोर की तैयारी कर रही है और इसे एंड्राइड फोन में प्री-इंस्टॉल्ड ऐप के तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा। न्यूज एजेंसी Reuters की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि सरकार भारतीय स्टार्टअप्स की मदद करने के लिए आगे आ रही है और इसलिए अपना खुद का ऐप स्टोर लॉन्च करने की तैयारी है।
हालांकि, स्पष्ट कर दें कि अभी तक सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर ऐप स्टोर को लेकर कोई स्टेटमेंट नहीं दी गई है। पिछले दिनों सामने आई Reuters की एक रिपोर्ट के अनुसार एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी ने बताया था कि दिल्ली को कोई औपचारिक अनुरोध नहीं मिला है, लेकिन एक मोबाइल प्लेटफॉर्म विकसित करने पर विचार करने के लिए तैयार है, जहां ऐप डाउनलोड किए जा सकें।
वैसे बता दें कि हाल ही में Google और भारतीय स्टार्टअप्स के बीच कई विवाद देखे गए। Google ने फूड डिलिवरी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Zomato और Swiggy को नोटिस भेजा है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि यह दोनों कंपनियां प्ले स्टोर की गाइडलाइंस के नियमों का उल्लंघन कर रही हैं। इसे पहले Google ने डिजिटल पेमेंट सर्विस Paytm को भी नीतियों का उल्लंघन करने का आरोप लगाककर प्ले स्टोर से हटा दिया था।