इस बार हर मतदान केंद्र पर दो लोग सिर्फ कोविड के नियमों के पालन के लिए रहेंगे। रिजर्व बल इस बार कम रखा जाएगा क्योंकि मतदान केंद्रों पर एक कर्मचारी मास्क पालन और दूसरा शारीरिक दूरी का पालन कराएगा।

ग्वालियर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): ग्वालियर जिले में तीन विधानसभा सीट ग्वालियर,पूर्व और डबरा विधानसभा में चुनाव होना है जिसको लेकर तैयारी की जा रही है। कोरोना संक्रमण के बीच उपचुनाव की तैयारियों में भी कोविड गाइडलाइन का पालन होगा। इसको लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने प्लानिंग की है जिससे कोरोना संक्रमण को अधिक से अधिक रोका जा सके। वहीं आयोग की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन को लेकर भी तैयारी जारी है।
इस बार कोविड गाइडलाइन के कारण 1 हजार से ज्यादा वोटरों की संख्या मतदान केंद्रों पर नहीं रहेगी इसी कारण 300 सहायक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इसका प्रस्ताव भी ग्वालियर से आयोग को भेजा जा चुका है। वहीं ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की एफएलसी भी हो चुकी है। ज्ञात रहे कि उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से कोविड गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं जिसमें मतदान केंद्र से लेकर प्रत्याशी और उसके वाहन को लेकर बिंदु तय कर दिए गए हैं।
कोविड गाइडलाइन के लिए लगाए जा रहे स्टाफ की पूर्ति रिजर्व बल से की जाएगी। वहीं कोविड गाइडलाइन की मॉनिटरिंग हो रही है या नहीं,इसकी मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों को भी नियुक्त किया जाएगा। कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के लिए हर मतदान केंद्र पर दो लोग लगाए जा रहे हैं। एक कर्मचारी कतार में शारीरिक दूरी का पालन कराएगा और एक कर्मचारी मास्क पर निगरानी करेगा। मौके पर मास्क भी रखे जाएंगे और तत्काल प्रदान भी करेंगे।
ग्वालियर में मतदान केंद्रों पर दो-दो लोगों की डयूटी सिर्फ कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के लिए लगाई जाएगी। कोविड संक्रमण के कारण मतदान केंद्रों पर गाइडलाइन का पालन होना जरूरी है। इसको लेकर आयोग के निर्देश भी मिले हैं।