राष्ट्र आजकल /न्यूज़ डेस्क
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग 1 जून को नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा कर सकता है।
मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद नगरीय निकाय चुनाव अगस्त के पहले हफ्ते तक हो सकते हैं। संभावना है कि जुलाई में जैसे ही पंचायत चुनाव खत्म होंगे, इसके बाद नगरीय निकाय चुनाव होंगे। हम यह मानकर चल सकते हैं कि अगस्त पहले हफ्ते तक नगरीय निकाय के चुनाव संपन्न हो जाएंगे।
वहीं, नगरीय निकायों चुनाव लिए नगर पालिका और परिषद अध्यक्ष के लिए संशोधित आरक्षण 31 मई को होगा। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरक्षण की कार्यवाही दोपहर 3 बजे से रवीन्द्र भवन के सभागृह में की ये प्रक्रिया की जाएगी। नगर निगम में महापौर के लिए 2020 में हुए आरक्षण को ही मान्य किया जाएगा।