आपको बता दें कि इस घोषणा को लेकर सरकार ने तैयारी करना शुरू कर दिया है। वहीं पंजीयन का काम 15 अक्टूबर तक होगा।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): सरकार ने इस साल 40 लाख टन धान खरीदने का लक्ष्य तय किया है। मध्यप्रदेश में 25 नवंबर से धान खरीदी का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
बता दें कि प्रदेश सरकार ने गेंहू के बाद अब धान खरीदी की तैयारी में जुट गई है।
मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सावधानियों पर भी जोर दिया है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है।