राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। उत्तरभारत में बर्फबारी के चलते मध्य प्रदेश में तेजी से नीचे आए तापमान के बीच तेज सर्द हवाओं ने धूप में भी लोगों को कंपकंपी छुड़वा दी। हवाओं के जोर के चलते लोग मंगलवार को खुले स्थानों में निकलने के बजाए घरों या कार्यालयों में ही दुबके रहे। पहाड़ी इलाकों में जिस तरह बर्फबारी का दौर चल रहा है और हवाओं का रुख मध्य प्रदेश की ओर बना हुआ है, उसे देखते हुए मौसम विज्ञानी अगले चार-पांच दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज़ इसी तरह बने रहने का अनुमान जता रहे हैं। वहीं जबलपुर व धार में ठंडा दिन रहा। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगढ़, रतलाम, रीवा, छतरपुर, सागर, दतिया और ग्वालियर में शीतलहर चली। यही हाल बुधवार और मंगलवार को भी बने रहने की संभावना है।