भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | प्रदेश में नए कृषि कानूनों को लेकर 1 महीने से ज्यादा समय से किसान आंदोलन में जुटे हैं। चार मांगों को लेकर किसान दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच देश के कई अन्य राज्यों का समर्थन किसान को मिला है। अब मध्य प्रदेश के किसान आंदोलन के प्रमुख नेता शिवकुमार कक्का ने सरकार को चेतावनी दी है। किसान नेता ने सरकार से कहा है कि वह खुशियां ना बनाएं। सरकार हमें थकाना चाहती है लेकिन किसान भी 1 साल की तैयारी करके आए हैं।यह बात गुरुवार को राजधानी भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेता शिवकुमार कक्का और जगजीत सिंह दल्लेवाल ने की। किसान नेता शिवकुमार कक्क ने कहा कि सरकार से वार्ता की जा रही है और किसानों अपनी मांग मंगवा कर रहेंगे। शिवकुमार कक्का ने कहा कि शुरुआती उम्मीद जताने के बाद यह कृषि कानून किसानों का अहित करेगी और उसे अंधकार में धकेल देगी। वहीं उन्होंने किसान आंदोलन को किसानों की आजादी की लड़ाई बताई है।





