भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | प्रदेश में कोरोना पर अंकुश लगने के साथ साथ अब शिवराज सरकार स्कूल और कॉलेज खोल दिए हैं। हालांकि मध्यप्रदेश में 10 जनवरी से कॉलेज खोले गए हैं। जिसमें अंतिम वर्ष की कक्षाओं को शुरू किया गया है। मध्य प्रदेश में 20 जनवरी से कॉलेजों में नियमित कक्षाएं शुरू की जाएंगी। इसके लिए राज्य शासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।दरअसल कॉलेजों में 20 जनवरी से नियमित कक्षाएं शुरू करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग आज प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति के साथ ऑनलाइन बैठक करेगी। जहां नियमित कक्षाओं के संचालन पर निर्णय लिया जाएगा। 20 जनवरी से अंतिम वर्ष के साथ-साथ तृतीय सेमेस्टर की पढ़ाई भी अब कॉलेजों में शुरू की जाएगी। इसको लेकर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने पिछले दिनों सीएम शिवराज के साथ समीक्षा बैठक की थी। वहीं कॉलेज में नियमित कक्षा लगाने के लिए विद्यार्थियों से सहमति पत्र भी लिया जाएगा।