भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | प्रदेश में मासिक तौर पर अगर अब मीटर की रीडिंग नहीं की गई तो मीटर रीडर के साथ-साथ मैदानी अधिकारियों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कहना है मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले का। इसके साथ ही साथ प्रबंध संचालक ने मीटर रीडर को प्रत्येक उपभोक्ता की मीटर रीडिंग पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए है।मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी प्रबंध संचालक गढ़पाले का कहना है यदि रीडर की गलती के कारण उपभोक्ता को एकमुश्त बिजली बिल मिलती है और यदि इसकी शिकायत उन तक पहुंचती है तो संबंधित मीटर रीडर के साथ-साथ मैदानी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी श्रेणी के खराब और जले हुए मीटर को तत्काल बदला जाए।