भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | 10 वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरु होने से पहले मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल छात्रों को लेकर आए दिन बड़े फैसले ले रहा है।कभी परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया जा रहा है तो कभी मूल्यांकन को लेकर निर्णय लिए जा रहे है।इसी कड़ी में अब एमपी बोर्ड ने फैसला लिया है कि इस बार जिले में ही कॉपियां चेक की जाएंगी और रिजल्ट भी जल्द घोषित कर दिया जाएगा।कोरोना काल को देखते हुए मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने फैसला लिया है कि इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां जिले में ही चेक की जाएंगी। इतना ही नहीं इस बार रिजल्ट भी जल्द ही घोषित किया जाएगा, ताकी छात्रों को आगे की पढ़ाई में दिक्कत ना हो।खास बात ये है कि एक विषय का पेपर होने के बाद दूसरे दिन ही उसकी कॉपियां चेक कर रिजल्ट समन्वयक केंद्रों से बोर्ड को ऑनलाइन भेजा जाएगा, ताकी माशिमं की वेबसाइट पर विषयवार रिजल्ट अपलोड किया जा सके।