राष्ट्र आजकल/कैलाश कुशवाह/धमर्रा बैरसिया | भारत में अनेकों जगह मेहर शिरोमणि परम पूज्य बापू मालदेव राणा जी की 139 बी जयंती मनाई गई जिसमें तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए कहीं पर वरिष्ठ जनों का सम्मान समारोह तो कहीं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए बड़े ही धूमधाम से राजधानी भोपाल की बैरसिया में भी युवा मेहर समाज संगठन बैरसिया द्वारा मधुरम पैलेस मैं भी मेहर शिरोमणि परम पूज्य बापू मालदेव राणा की139 बी जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जिसमें अतिथियों द्वारा फूल माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें समाज भवन निर्माण बा आगामी विधानसभा चुनाव में जो भी दल मेहर समाज को मध्यप्रदेश में मैहर समाज का प्रतिनिधित्व देगा संगठन उस दल के साथ कार्य करेगा इसी क्रम में श्री मनोहर सिंह मैहर द्वारा भवन का निर्माण हेतु एक लाख की राशि चेक द्वारा संगठन को प्रदान की गई इस गरिमा समारोह में उपस्थित हुए
समाज के वरिष्ठ किशन लाल मेहर प्रयाग सिंह सोलंकी रामचरण गोयल विनय सिंह मैहर जिला पंचायत सदस्य भोपाल डॉक्टर गणेश राम मेहर किशनलाल आर्य कमलेश मेहर पूर्व जनपद अध्यक्ष नटेरन आदि क्षेत्र ते समाज भाई एवं क्षेत्र के सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित रहे