राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । महाराष्ट्र के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने जॉनसन एंड जॉनसन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बेबी पाउडर का मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस रद्द कर दिया है। महाराष्ट्र FDA ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज में बताया कि जॉनसन बेबी पाउडर नवजात बच्चों की स्किन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।
लैब टेस्ट में बेबी पाउडर के सैंपल में pH लेवल तय मानकों के हिसाब का नहीं था। ये सैंपल पुणे और नासिक से लिए गए थे। इसके बाद FDA ने कंपनी को कारण बताओ नोटिस भेजा है। इसके साथ यह आदेश भी दिया है कि इस प्रोडक्ट का सारा स्टॉक बाजार से वापस बुलाया जाए। जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने एजेंसी की इस रिपोर्ट को मानने से इनकार करते हुए इसे सेंट्रल ड्रग्स लैबोरेटरी को भेजा है।