राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि ग्वालियर । महाराजबाड़ा पर खरीदारी कर रही महिला एडवोकेट की जेब से दो चौर नगदी पांच हजार रुपए व सोने की रिंग चोरी कर ले गए। घटना का पता चलते ही महिला एडवोकेट ने शोर मचाया, लेकिन तब तक चोर गायब हो गए। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
तारागंज निवासी 30 वर्षीय महिला एडवोकेट बीती शाम खरीदारी करने के लिए महाराज बाड़ा आई थी और पास ही खड़े ठेले से पचास रुपए के अमरूद खरीदने लगी। इसी बीच दो युवक उसके बगल में आकर खड़े हो गए और उसके ब्लेजर को जेब से पांच हजार रुपए नगदी व एक सोने की अंगूठी पार कर ले गए। वारदात का पता उस समय चला जब अमरूद खरीदने के बाद महिला एडवोकेट ने ब्लेजर की जेब में हाथ डाला तो पांच हजार रुपए व अंगूठी गायब थी। मामले का पता चलते ही उसने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटना की जानकारी के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो वारदात को अंजाम देते हुए दो युवक दिखाई दिए जो वारदात को अंजाम देने के बाद अपाचे बाइक से फरार हुए थे। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।