राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। फ्रांस की एयरोस्पेस कंपनी एयरबस ने 4 भारतीय कंपनियों के साथ एयरक्राफ्ट के कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग के लिए कंट्रैक्ट साइन किया है। डील के मुताबिक, महिंद्रा एयरोस्पेस, एक्वस प्राइवेट लिमिटेड, डायनामैटिक और गार्डनर कंपनी के लिए एयर फ्रेम और विंग के पार्ट्स बनाएंगी।
ये कंपोनेंट्स एयरबस के A320-नियो, A330-नियो और A350 एयरक्राफ्ट्स के लिए बनाए जाएंगे। कंपनी पहले से ही भारत से ₹6,242 करोड़ के कंपोनेंट हर साल खरीदती है।
इस डील के बाद इसमें बड़ा इजाफा होने की उम्मीद है। इससे पहले इस साल की शुरुआत में एयरबस ने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के साथ A320 नियो फैमिली के कार्गो और बल्क कार्गो डोर मैन्युफैक्चरिंग के लिए डील की थी।
एयरबस के लिए भारत ह्यूमन रिसोर्स का हब है
एयरबस के भारत और साउथ एशिया के प्रेसिडेंट-MD रेमी माइलार्ड ने कहा- एयरोस्पेस के क्षेत्र में भारत को दुनिया में जगह दिलाने के लिए हम जरूरी ईकोसिस्टम तैयार करने में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा- एयरबस के लिए भारत केवल एक बाजार नहीं, बल्कि एयरोस्पेस कंपोनेंट एंड सर्विस और ह्यूमन रिसोर्स का हब है।