राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | भोपाल में इस बार दिवाली पर जमकर आतिशबाजी तो हुई, लेकिन बीते साल की तुलना में प्रदूषण बहुत कम हुआ। शहर के 8 अलग-अलग जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स की सेहत बिगड़ी तो, लेकिन कहीं भी यह 300 तक नहीं पहुंच पाया। सिर्फ रात 8 बजे से 11 बजे तक ही AQI सबसे खराब रहा। भोपाल में AQI औसत 237 रहा। बीते साल शहर के सभी इलाकों में यह 300 और 400 के बीच रहा था। इस बार प्रशासन ने रात 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक ही पटाखा चलाने की अनुमति जारी की थी। भोपाल में दिवाली पर इस साल भी कोलार रोड की हवा सबसे खराब रही। हालांकि पिछले साल की 393 की तुलना में AQI इस बार 300 तक भी नहीं पहुंच पाया। यह 290 रहा। इसके बाद भी यह सांस लेने तक लायक नहीं रहा। यहां सामान्य 161.8 से हवा में प्रदूषण का स्तर 290 AQI हो गया। यह शहर में सबसे ज्यादा रहा। दूसरे नंबर पर पर्यावरण परिसर अरेरा कॉलोनी पर AQI 269 रिकॉर्ड किया गया। यह दोनों ही रहवासी क्षेत्र होने के कारण यहां पर बुजुर्गों, बच्चों और सांस संबंधी बीमारी वाले लोगों के लिए हवा नुकसानदायक रही। शहर भर में रात 10 बजे के बाद सुबह 6 बजे तक यही स्थिति बनी रही। धूल, गर्दा और धातु के सूक्ष्म कण मिले रहते हैं। पीएम 10 और पीएम 2.5 धूल, कंस्ट्रक्शन और कूड़ा व पराली जलाने से ज्यादा बढ़ता है। पीएम 10 का सामान्य लेवल 100 माइक्रो ग्राम क्यूबिक मीटर होना चाहिए ।