बड़वानी, राज्य ब्यूरो। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय पर नीमा समाज के इंद्र परिसर भवन के समीप हुई खुदाई में आठ अगस्त को चांदी के सिक्कों से भरा तांबे का घड़ा निकला था। इसे खोदाई कार्य करवा रहे ठेकेदार ने अपने पास रख लिया। सूचना पर पुलिस ने ठेकेदार 42 वर्षीय कैलाश पुत्र रणछोड़ धनगर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने यह बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने उसके पास से होलकरकालीन 2484 चांदी के सिक्के जब्त किए हैं। इनका वजन 27 किलो 300 ग्राम है। पुलिस ने इनकी अनुमानित कीमत करीब 14 लाख रपये बताई है।

रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एसडीओपी रूपरेखा यादव ने यह जानकारी दी। टीआई राजेश यादव ने बताया कि ठेकेदार से पूछताछ की गई तो पहले वह पुलिस को गुमराह करता रहा। उसके घर से बरामद तांबे के घड़े पर ‘श्री ओंकार महाराज की बजुका सं 1880’ अंकित है। घड़े से फारसी भाषा अंकित चांदी के 2484 सिक्के जब्त किए गए। कैलाश द्वारा इस बात की जानकारी प्रशासन को नहीं देते हुए सिक्के स्वयं के घर में छुपाकर रखने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।
रीवा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति व इतिहासकार डॉ. एसएन यादव ने बताया कि इन सिक्कों पर हिजरी सन् 1213 व 1217 अंकित है। ये सिक्के बादशाह शाह आलम गाजी के नाम से बने हैं। इनमें से कुछ पर भगवान शिव, बिल्व पत्र व सूर्य की आकृतियां भी अंकित हैं। ये देवी अहिल्या व तुकोजीरावजी होलकर द्वितीय के कार्यकाल के होकर लगभग 250 वर्ष पुराने हैं।





