राष्ट्र आजकल / राकेश साहू / नज़ीराबाद बेरसिया / भाेपाल बैरसिया जय श्री हरि करण का धूमधाम से मना महिला नेत्री जय श्री हरि करण का जन्मदिन बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में लोकप्रिय रहने की वजह से बैरसिया क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी रही जय श्री हरि करण का आतिशबाजी ढोल नगाड़े एवं पुष्प मालाएं अर्पित कर उनको जन्मदिन की स्नेहा बधाइयां दी क्षेत्र के सभी ग्राम मैं उनका धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर उनको शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह कमलनाथ अरुण श्रीवास्तव इत्यादि नेताओं ने भी फोन पर शुभकामनाएं दी अवनिश भरगव रमेश साहू नरेंद्र शर्मा जिला महिला अध्यक्ष राजकुमारी केवट सुंदर लाल केवट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मदन सिंह ठाकुर और कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए जय श्री हरि करण ने कहा कि आपने जो मेरा जन्मदिन पर सेलिब्रेट किया मै हृदय से आभार व्यक्त करती हूं सारी बैरसिया विधानसभा क्षेत्र का जो मुझे इतना प्यार और स्नेह आप मुझे देते रहते हैं मैं आपकी हमेशा सुख दुख में हमेशा आपका सहयोग करूंगी और आपकी हक की लड़ाई के लिए हमेशा निरंतर लड़ती रहूंगी