राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | मध्यप्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार को सुबह हुए बस हादसे ने प्रदेश को हिला कर रख दिया। जिसने भी ये खबर सुनी या देखी उसके मुंह इतना ही निकला कि हे भगवान् ये क्या हो गया ? मंगलवार को यात्रियों से भरी बस सोन नदी पर बने बाणसागर बांध की मुख्य नहर में समा गई। बुधवार सुबह 4 और शव नहर से निकाले गए, इसके साथ ही मृतकों की संख्या 51 पहुंच गई है। प्रशासन के अनुसार अब कोई लापता नहीं है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बुधवार को बस हादसे में मारे गए मृतकों के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि वे कल ही आना चाहते थे लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन में बढ़ा ना पहुंचे इसलिए आज आये हैं। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की और कहा आप चिंता ना करें मैं और सरकार आपके साथ है।दुर्भाग्यपूर्ण सीधी बस दुर्घटना के पीड़ित परिवारों से आज मैं मिलने जा रहा हूं।मेरे जो बेटे-बेटी और भाई-बहन इस दुर्घटना में चले गये, हम उन्हें अब वापस तो नहीं ला सकते हैं, परंतु उन परिवारों की जिंदगी कैसे आसान बने, इसकी हरसंभव कोशिश करेंगे।





