राष्ट्र आजकल/ मुकेश बैरागी/ जिला ब्यूरो भोपाल
बैरसिया। मप्र शासन पशु पालन और डेयरी विभाग के मंत्री लखन पटेल और बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने मंगलवार को जैन समाज द्वारा संचालित आचार्य विद्यासागर गौशाला बर्री छीरखेडा़ में भगवान महावीर जीव चिकित्सा केंद्र और ट्रॉली सह पशुवाहन का शुभारंभ किया।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि लोगों को लगता है की गौशाला चलाना आसान काम है। गौ माता की सेवा करना इस समय सबसे बड़ा पुण्य का काम है। और जितने अच्छे से दयोदय महासंघ कर रहा है मुझे लगता है बहुत कम सज्जन है जो कर रहे होंगे दयोदय महासंघ पूरे देश में लगभग 154 और प्रदेश के अंदर लगभग 77 गौशालाओं का संचालन कर रहा है।
इस दौरान विधायक विष्णु खत्री ने मंत्री से जमूसर स्थित पशुपालन विभाग की 67 एकड़ भूमि पर गौ अभयारण्य बनाने की मांग की है।
इस पर मंत्री ने कहा है कि हम कई जगह बेसहारा गोवंश के लिए गो वन्य विहार बनाने जा रहे है। ये वन्य विहार जिलों में उपलब्ध सरकारी जमीन पर बनाए जाएंगे। इसलिए हम जमीन का सर्वे काराये। यदि 200 एकड़ जमीन उपलब्ध होगी तो यहाँ पर हम भी वन्य विहार स्वीकृत कर देंगे।
आगे मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हम निराश्रित गोवंश को सड़क से हटाने उनका स्थाई संरक्षण करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। मैं जहां भी जाता हूं पत्रकार मुझसे एक ही सवाल पूछते है की सड़क पर गोवंश क्यों? और कब-तक? मैं जब से मंत्री बना मैंने अनेक लोगों से सलाह ली आज बड़ा चिंता का विषय की साढ़े आठ लाख गौवंश सड़क पर निराश्रित है.जिसमें से सरकारी आंकड़ों के हिसाब से सवा तीन लाख गोवंश को हम राशि देते हैं इसके अलावा भी साढे 5 लाख गोवंश निराश्रित सड़कों पर विचरण कर रहे हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इनमें से दो से ढाई लाख गौवंश पशुपालकों ने छुट्टा छोड़ रखे जो केवल दूध लगाते हैं और फिर छोड़ देते हैं। अब खूंटा प्रथा को खत्म कर दिया..
आगर मालवा में एक गौशाला संचालन हो रही उसका भ्रमण जरुर करे बोले: मंत्री श्री पटेल
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि आगर मालवा क्षेत्र में एक गौशाला संचालित हो रही वहां बड़ी संख्या में गौवंश है और सभी गौवंश को बहुत अच्छे से रखा जाता है। वहां की गाय देखकर मैंने एक गाय लाने का मन बनाया था लेकिन मुझे लगा कि जिस गाय को मैं लेकर जाऊंगा उसकी देखभाल में इतने अच्छे ढंग से नहीं कर पाऊंगा जो यहां की जा रही इसलिए मैंने वहां से गाय लाने को मना कर दिया. इतना ही नहीं वहां की गौशाला अन्य गौशालाओं में भी सहयोग करती है..


दयोदय महासंघ के अध्यक्ष प्रेमचंद जैन बोलें : शासन का सहयोग करें..
आचार्य विद्यासागर जी का सपना है कि जैन समाज जो शासन कार्य करें उसका सहयोग करें हमको तन मन धन से शासन का सहयोग करना है। हम अगर सहयोग करेंगे तो गाय निश्चित ही बचेगी मैं सभी गौ भक्तों से निवेदन करता हूं कि अपनी क्षमता अनुसार सहयोग करें और हम लोग ऐसे ही जीव दया का कार्य करते रहेंगे।
जैन समाज ने की पशु उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग
मंच संचालन कर रहे प्रदीप जैन ने मंत्री विधायक से मांग की है की गौशाला में एक पशु उप स्वास्थ्य केंद्र अगर खुल जाए तो यहां बीमार पशुओं के उपचार का स्थाई समाधान हो जाएगा बसई स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़ा है। अगर वह यहां संचालित हो तो हमें पशु उपचार में और सहयोग मिलेगा
गौरतलब है कि अभी तक दुर्घटना ग्रस्त गायों को गौ शाला तक लाने के लिए वाहन नहीं था और इसके अलावा गायों को चिकित्सा करने के लिए लिफ्ट नहीं थी। बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने अपनी निधि से उक्त ट्रॉली वाहन और लिफ्ट गौशाला को प्रदान की है।
इस अवसर पर बैरसिया के जनप्रिय विधायक श्री विष्णु खत्री, भोपाल ग्रामीण के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री केदार सिंह मंडलोई जी, श्री प्रेमचंद जैन जी, गौ- शाला संचालक नरेंद्र जैन जी, श्री कुबेर सिंह गुर्जर जी अन्य जनप्रतिनिधि , समाजसेवी प्रदीप जैन सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें