राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I 2022 में जंग की शुरुआत के बाद यूक्रेन ने रूस की राजधानी मॉस्को पर सबसे बड़ा हमला किया है। यूक्रेन ने मॉस्को को 34 ड्रोन से निशाना बनाया है। इस हमले की वजह से मॉस्को के तीन बड़े एयरपोर्ट से कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में किसी तरह के जान-माल की हानि नहीं हुई है, हालांकि एक व्यक्ति घायल हुआ है।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने हमले को लेकर बयान भी जारी किया है। मंत्रालय ने कहा कि उसने यूक्रेन के 34 ड्रोन्स को मार गिराया है और हमले को नाकाम कर दिया है। रूस ने यूक्रेन के इस हमले को आतंकवादी हमला करार देते हुए जवाबी कार्रवाई की बात कही है।
रूस के केमिकल प्लांट पर भी यूक्रेन का हमला यूक्रेन ने शनिवार को दावा किया था कि उसने शुक्रवार देर रात रूस के पश्चिमी शहर तुला में एक केमिकल प्लांट को निशाना बनाया है। यूक्रेन की स्पेशल ऑपरेशन फोर्स SBU ने कहा कि उसने हमले में 13 ड्रोन का इस्तेमाल किया था। हमले के बाद केमिकल प्लांट पर विस्फोट हुआ और धुएं का गुबार छा गया।
SBU के मुताबिक इस प्लांट पर रूसी सेना के लिए गोला-बारूद बनाया जाता है। हमले के बाद प्लांट से नारंगी रंग का धुआं निकलता दिखा। CNN के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि हमले में अलेक्सिंस्काया थर्मल पावर प्लांट को भी नुकसान पहुंचा है। इस हमले में 110 KV की बिजली ट्रांसमिशन लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है।