राष्ट्र आजकल/रिज़वान मंसूरी/सिहोरा जबलपुर
आस्था की ज्योत से जगमग होंगे मठ मंदिर, श्रद्धालुओं का लगेगा मेला, पंडालों में विराजेगी माता जगत जननी
राष्ट्र आजकल/रिज़वान मंसूरी/सिहोरा जबलपुरसिहोरा/भक्ति की शक्ति और माता की आराधना का पर्व नवरात्र सोमवार से प्रारंभ होगा। नवरात्र पर्व पर आस्था की ज्योत के साथ मंदिर और देवालय जगमग हो उठेंगे। दुर्गा मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं का जल्द ढारने का क्रम शुरू हो जाएगा।नवरात्र पर्व को लेकर सिहोरा-खितौला के दुर्गा कंकाली मंदिर, बूढ़ी माई मंदिर, पर्वत वासिनी मंदिर,ज्वाला माई मंदिर में विशेष साज-सज्जा से जगमग आ रहे। माता के भक्तों पूजन अर्चन के लिए श्रद्धालु भोर की पहली किरण से पहुंचने लगेंगे।
इसके साथ ही घरों में पूजन अर्चन के साथ दुर्गा सप्तशती का पाठ और मां की आराधना में भक्त लीन हो जाएंगे।शुभ मुहूर्त में पंडालों में विराजेगी माता जगत जननीसिहोरा खितौला सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्र को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सिहोरा-खितौला नगर में आधा सैकड़ा से अधिक जगहों पर शुभ मुहूर्त में माता जगत जननी को पंडालों में विराजित किया जाएगा साथ ही घट स्थापना भी होगी। रविवार शाम से ही समितियों के पदाधिकारी माता की प्रतिमाओं को ढोल नगाड़ों और श्रद्धा भक्ति इसके साथ ले गए। पांडालो मैं भी साज सज्जा का पूरा काम पूर्ण हो चुका है।