राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, जबलपुर। मतदान केंद्रों में मोबाइल फाेन की पाबंदी के बावजूद कई लोग मोबाइल के साथ वोट डालने पहुंचे। कुछ लोगों ने वोट डालते हुए खुद का वीडियो बनाया और फोटो तक खींची। बाद में इस वीडियो को इंटरनेट मीडिया में पोस्ट कर लोगों को संदेश देने का प्रयास किया। सुबह से ही कई समर्थक अपने-अपने पसंदीदा प्रत्याशी के समर्थन में वोट डालकर वीडियो बनाते दिखाई दिए। फेसबुक पर इस संबंध में पोस्ट भी डाली गई। विश्व हिंदू परिषद से जुड़े सुमित सिंह ठाकुर ने पूर्व विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अंचल सोनकर के समर्थन में वोट डालते हुए वीडियो बनाया। इन्होंने वीडियो और फोटो भी फेसबुक पर पोस्ट किया। इसके अलावा भाजपा नेता जय सचदेवा ने भी फोटो ईवीएम में प्रत्याशी के समर्थन में वोट डालने फोटो खींचकर डाली। फेसबुक में इस तरह की कई अन्य पोस्ट अलग-अलग प्रत्याशियों के समर्थन में डाली गई। बता दें कि प्रशासन ने मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाया था। कई केंद्रों में सुरक्षा में पुलिस ने मोबाइल ले जाने से मतदाताओं को रोका भी। कई जगह पोलिंग एजेंट और बीएलओ के पास मोबाइल फोन रखकर मतदान केंद्र में दाखिल हुए। इधर कुछ ने मोबाइल केंद्र के अंदर ले जाकर वीडियो बनाया।