राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। फरीदाबाद के एक मेडिकल स्टोर पर ORS लेने गए युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह पूरी घटना 3 मिनट के CCTV फुटेज में कैद हो गई। गिरने से पहले यह युवक स्टोर पर खड़े-खड़े कई बार घबराहट और बैचेनी से परेशान अपने सीने को सहलाता नजर आया। जैसे ही वह गिरा मेडिकल स्टोर संचालक ने उसका हाथ पकड़ने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा। बाद में युवक की मौत हो गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक का नाम संजय था। उसकी उम्र 23 साल थी। वह उत्तर प्रदेश के एटा का रहने वाला था। बुधवार को घबराहट के कारण दवा लेने मेडिकल स्टोर गया। जहां उसने ORS मांगा। दुकानदार ने करीब ढाई मिनट तक दूसरे ग्राहकों को दवाएं दीं। इसके बाद जब वह संजय से पैसे लेकर दवा देने लगा, तो संजय गिर गया। दुकान संचालक ने उसे गिरने से बचाने की कोशिश की, लेकिन वह संभल नहीं सका।
दुकानदार दौड़कर उसे उठाने गया, जब वह नहीं उठा तो उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
लोगों ने लगाया गलत दवा देने का आरोप
कुछ लोगों ने मेडिकल शॉप चलाने वाले पर ही गलत दवा देने का आरोप लगाया, लेकिन बाद में वीडियो सामने आने से यह साफ हो गया कि संजय ने कोई दवा ली ही नहीं थी। वह सिर्फ दवा लेने गया था, लेकिन उससे पहले ही गिर गया।