राष्ट्र आजकल / जीतेन्द्र सेन/ बैरसिया/ बैरसिया में शनिवार को दांगी क्षत्रिय समाज के द्वारा बैरसिया एसडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा एवं बेरसिया रेस्ट हाउस में सामाजिक लोग एकत्रित हो कर बस स्टैंड चौराहे पर दांगी समाज ने छत्रसाल नामक सीरियल की निर्माता अनादि चतुर्वेदी का पुतला दहन किया ।
MX player पर इन दिनों छत्रसाल नामक सीरीयन प्रसारित हो रहा है जिसके एपिसोड नंबर 13 में एक दृश्य और संवाद प्रसारित किया गया है जिसमें छत्रिय दांगी समाज के बंसा राज्य के जागीरदार राजा केशब राय दांगी को मुगल शासक औरंगजेब का पक्ष रखते हुए बताया गया है जो क्षत्रिय दांगी समाज के इतिहास के अनुसार पूर्णता गलत है ज्ञापन में इतिहास के साथ संलगन किये जिसमें कहीं भी मुगल नामक औरगजेब में संबंधित नहीं दर्शाया गया है इस प्रसारण से भारत के समस्त क्षत्रिय दागी समाज की राष्ट्रभक्ति धार्मिक आस्थाओ पर सीधा प्रहार किया जा रहा है जिसमें क्षत्रिय दांगी समाज की छवि धूमिल हो रही है । इसलिए मध्यप्रदेश क्षत्रिय दांगी संघ इस वेब सीरीज का विरोध करता है एवं निर्माता अनादी चतुर्वेदी एवं प्रसारक पर कानूनन कार्यवाही चाहता है एवं यह चेतावनी देता है की निहायत झूठे तथ्य को प्रसारित ना करे।
और समस्त क्षत्रिम दांगी समाज मे अबिल माफी मागे एवं उक्त द्रश्य एवं संवाद को तुरत हटाया जाए ।