राष्ट्र आजकल/ सुनील राजपूत/डुंगरिया बैरसिया
बैरसिया की जनता ने भाजपा को वोट देने से आजादी के बाद पहली बार इतिहास रचा है मैं बैरसिया की जनता का श्रेणी हूं और इस ण ऋण को चुकाने के लिए मैं यहां के विकास में चार चांद लगा दूंगा मेरा संसद में पहला प्रश्न बैरसिया में रेलवे स्टेशन की मांग होगा यह बात नव निर्वाचित सांसद आलोक शर्मा ने बैरसिया के महावीर प्लेस में आयोजित भाजपा जिला ग्रामीण कार्य समिति बैठक के दौरान कहीं इस दौरान सांसद आलोक शर्मा और विधायक कृष्ण खत्री ने कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा कर आभार व्यक्त किया सांसद सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि चुनाव के समय मीडिया के बंधु पूछते थे कि आप जीत गए हो तो क्या करोगे तब मैंने कहा कि विधायक विष्णु खत्री जो मांगेंगे उसे पर हर मांग को पूरा करने का प्रयास करूंगा विष्णु खत्री की मांग पर मैंने तीन काम सबसे पहले करने की योजना बनाई है पहली रेलवे लाइन और रेलवे स्टेशन का रसिया में हो दूसरा आसपास के डेमो में ग्रामीण क्षेत्रों में पिए जल पहुंचे और तीसरी भोपाल से बैरसिया 4 लाइन सड़क का निर्माण हो इसके साथ ही तारावली में महाकाल लोग की तर्ज पर मां हरसिद्धि लोग बने इस दिशा में भी प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि इन सभी कामों की रूपरेखा तैयार करने में जुट गया हूं 22 जुलाई से बजट शास्त्र लगने वाला है इसमें हम इन कार्यों की मांग करेंगे कार्यक्रम में मौजूद रहें विधायक खत्री ने कहा कि निश्चित ही हमें आलोक शर्मा का सहयोग मिलना शुरू हो गया और भविष्य में भी मिलेगा हाल ही में मुख्यमंत्री ने बैरसिया के विकास कार्य में क्या-क्या हो सकता है उन कार्यों की सूची मांगी है जिसमें विधानसभा चुनाव के दौरान की गई घोषणाओं को पूरा करने के अलावा स्थानीय वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकर रूपरेखा बनाएंगे कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष केदार सिंह मंडलोई जिला महामंत्री कुबेर सिंह गुर्जर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे





