राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | मिलावटी और नकली दूध तैयार करने वाले खेरासी गांव के कारोबारी हेमराज कारपेंटर पर पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की कार्रवाई प्रस्तावित की है। शहर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई के लिए प्रस्ताव तैयार कर बुधवार को कलेक्टर के न्यायालय में भेजा है। एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी के अनुसार व्यवसायी पर रासुका की कार्रवाई की गई है। कलेक्टर के आदेश पर व्यवसायी पर रासुका का अभियोग भी चलाया जाएगा। बतादें कि सोमवार-मंगलवार की रात खेरासी गांव पहुंचे तहसीलदार संजय चौरसिया, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक ने पुलिस बल की मौजूदगी में 300 लीटर नकली दूध, 50 लीटर तेल सहित हीटर, मिक्सर, ग्राइंडर सहित 26 हजार रुपए से ज्यादा की सामग्री जब्त की थी। मंगलवार दोपहर कारोबारी हेमराज के खिलाफ कोतवाली थाने में खाद्य एवं मानक सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।