राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | फैशन डिजाइनर अर्पिता मेहता के वेडिंग पार्टी में पहुंची मीरा राजपूत का लुक बेहद खूबसूरत दिख रहा था। वहीं इस लुक की तस्वीरें मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर साझा की है। जिसमे वो अर्पिता मेहता के ही कलेक्शन से चुनी साड़ी को पहनें दिखीं। सफेद रंग की साड़ी पर गोल्डन बूटियां बनी हैं। जो कि क्रिस्टल और कटदाना से उकेरी गई हैं। वहीं इस साड़ी पर डल गोल्ड कलर का बॉर्डर भी बना है। मीरा ने साड़ी के साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी को मैच किया है। गले में पड़ा चोकर नेकपीस भी एंटीक डिजाइन का है। जिसके साथ ड्यूई बेस मेकअप से कंप्लीट लुक दिया गया है। न्यूड शेड लिपस्टिक के साथ ही आंखों को आईलाइनर और काजल की मदद से हाईलाइट किया गया है। लाइट वेवी कर्ली बाल मीरा के लुक में चार चांद लगा रहे हैं। इस लुक की तस्वीर को शाहिद कपूर ने भी साझा किया है। जिसमे वो सफेद रंग के कुर्ते पायजामे के साथ गोल्डन साफा बांधे पोज दे रहे हैं।