जिले में अब तक 6 हजार 493 पशुओं का उपचार किया गया
राष्ट्र आजकल / हीरा सिंह उईके / मंडला। उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. यू.एस. तिवारी ने बताया कि मण्डला जिले को 10 मोबाईल वेटनरी यूनिट वाहन मिली है। 9 विकासखण्डों के लिए एक-एक वाहन और जिला मुख्यालय को एक वाहन दी गई है। उन्होंने बताया कि योजना को प्रारंभ हुए सफलता के एक वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इस योजना में शासन द्वारा पशुपालकों के लिए टोल फ्री नम्बर 1962 जारी किया गया है। टोल फ्री नम्बर जिले में कहीं पर कहीं से भी लगाया जा सकता है। एम्बुलेंस में एक पशु चिकित्सक, एक पैरावेट एवं एक ड्राईवर रहेगा। उपसंचालक ने बताया कि टोल फ्री नम्बर पर कॉल करने से कॉल सेंटर भोपाल से एम्बुलेंस के पशु चिकित्सक और पशु पालक के मोबाईल में मेसेज भेजा जाएगा। जिससे एम्बुलेंस मय स्टॉफ घर पहुँचकर बीमार पशु का उपचार व सहायता करेंगे। शासन द्वारा सेवा शुल्क बड़े पशुओं के लिए प्रति पशु 150 रू. तथा कुत्ता, बिल्ली के उपचार के लिए प्रति पशु 300 रूपए निर्धारित किया गया है। तथा निराश्रित पशुओं के लिए सेवा शुल्क में छूट दी गई है। प्राप्त राशि जिला पशु कल्याण समिति एमव्हीयू के खाते में जमा की जाएगी। मोबाईल विटनरी द्वारा प्रारंभ से अभी तक 6493 बीमार पशुओं का उपचार किया गया है। टोल फ्री नम्बर 1962 में कॉल लगाने का समय सुबह 7 से शाम 5 बजे तक एवं एम्बुलेंस द्वारा सेवा देने का समय सुबह 9 से शाम 5 तक का निर्धारित किया गया है।