भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | देश की सरकारी कंपनियों और सम्पतियों को निजी हाथों में सौंपने के मोदी सरकार के फैसले का विरोध करने वाली कांग्रेस एक बार फिर मोदी सरकार पर हमलावर है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ने अपने ट्वीट में एक दस्तावेज को RTI से प्राप्त दस्तावेज बताकर शेयर करते हुए पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर नरेंद्र मोदी तक रहे देश के प्रधानमंत्रियों की तुलना की है। इस तुलना का मुख्य बिंदु नेताओं के प्रधानमंत्रित्व काल में लगाई गई सरकारी कंपनियों और बेची गई सरकारी कंपनियों की तुलना है। कांग्रेस प्रवक्ता ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दोहराये जाने वाले गीत ” मैं देश नहीं बिकने दूंगा” को भी पोस्ट किया है।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा ने बुधवार को दो ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने एक ट्वीट में प्रसिद्द गीतकार प्रसून जोशी के गीत “मैं देश नहीं बिकने दूंगा” को बोलते हुए वीडियो को पोस्ट किया है।