राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । मौनी रॉय 27 जनवरी को ब्वॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ गोवा में शादी के बंधन में बंध गईं। करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के सामने मौनी ने मलायाली और बंगाली रीति-रिवाज से शादी की। जिसमे उनका लुक ट्रेडिशनल नजर आया। वहीं मौनी एक बार बेहद सिंपल ब्राइड बनीं तो वहीं दूसरी तरफ सब्यसाची के लहंगे में उनका लुक काफी शानदार था। वहीं शादी के बाद हुए संगीत समारोह में मौनी गोल्डन रंग के लहंगे में चमक रही थीं।
जिसे मौनी ने ग्रीन एमरॉल्ड ज्वैलरी के साथ मैच किया था। वहीं स्टेटमेंट मांग टीका उनके पूरे लुक की खूबसूरती को बढ़ा रहा था। बात करें मेकअप की तो डिफाइन आइब्रो के साथ पिंक आईशैडो, मस्कारा, चिक्स पर लगे ब्लश और हाईलाइटर ने उनके लुक को परफेक्ट बना दिया था। वहीं पिंक लिपस्टिक और कर्ली बाल मौनी की सुंदरता में चार चांद लगा रहे थे। वहीं मौनी की पोस्ट वेडिंग संगीत सेरेमनी की तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया पर पोस्ट हो रही हैं।