राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। भारत में यह दिन मां को समर्पित किया जाता है। मां अपने बच्चों के खुशहाल जीवन और बेहतर भविष्य के लिए अपना पूरा समय उनको दे देती हैं। मां खुद से पहले बच्चों को महत्व देती हैं। बच्चे के पालन पोषण में वह इस कदर रम जाती हैं कि शायद खुद के लिए वक्त ही नहीं निकाल पाती और जीवन को उस तरह से जी नहीं पातीं, जैसे नई शादी या शादी से पहले जिया करती थीं। ऐसे में बच्चों को चाहिए कि जब वह बड़े और समझदार होने लगे तो मां के प्यार, उनके बलिदान का सम्मान करें। मां के बीते हुए उस अनमोल वक्त को दोबारा वापस लाने की कोशिश करें। बच्चे भी बड़े होने पर स्कूल-कॉलेज और करियर को लेकर व्यस्त हो जाते हैं। ऐसे में मदर्स डे वह मौका होता है, जब बच्चे अपनी मां को खास महसूस करा सकते हैं। अगर आप मदर्स डे पर कुछ खास करने की योजना बना रहे हैं तो मां के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताएं। वक्त तो आप घर पर रहकर भी बिताते ही होंगे लेकिन मदर्स डे रविवार को होता है, ऐसे में वीकेंड ट्रिप पर घर के बाहर कहीं घूमने के लिए आपको छुट्टियां भी मिल रही हैं। ऐसे में मदर्स डे पर मां को लेकर घूमने जा सकते हैं। तमिलनाडु में नीलगिरि पहाड़ियों में बसा सुरम्य हिल स्टेशन ऊटी में विशाल चाय के बागान और शांत झीलों से लेकर झरने तक को एक्सप्लोर कर सकते हैं। मां के साथ यहां आने का फैसला बहुत सही साबित होगा। उनके साथ ऊटी झील, बाॅटनिकल गार्डन, पाइकारा झरना, केट्टी तक टाॅय ट्रेन की सवारी का लुत्फ उठा सकते हैं। यकीनन मां इन सब एक्टिविटीज को काफी एन्जॉय करेंगी। अध्यात्म और योग की नगरी ऋषिकेश में मदर्स डे का सेलिब्रेशन मां का दिल जीत सकता है। यहां के मंदिरों के दर्शन कराने मां को ले जाएंगे तो उन्हें अच्छा लगेगा। साथ ही शाम के वक्त गंगा किनारे आरती और सुकून का वक्त बिता सकते हैं। मां से ढेर सारी बातें कर सकते हैं। स्वास्थ्य के लिए प्रोत्साहित करते हुए सुबह के वक्त उन्हें गंगा किनारे योगाभ्यास के लिए ले जा सकते हैं।