यूजर्स को इस स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले, पावरफुल बैटरी और दो कैमरे का सपोर्ट मिल सकता है। तो आइए जानते हैं Moto E7 Plus की संभावित कीमत के बारे में विस्तार से…
नई दिल्ली (राष्ट्र आजकल टेक डेस्क): Motorola ने हाल ही में E सीरीज के Moto E7 Plus स्मार्टफोन को ब्राजील में पेश किया था। अब कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च करने वाली है।
आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को ब्राजील में BRL 1,349 (करीब 18,700 रुपए) के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था। लीक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी Moto E7 Plus स्मार्टफोन की भारत में कीमत 15,000 से 20,000 रुपए के बीच रख सकती है।
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Moto E7 Plus स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। साथ ही इस फोन में 1.8GHz का Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
फोन का प्राइमरी कैमरा 48MP का है। जबकि 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इस स्मार्टफोन में 4G, ब्लूटूथ, वाईफाई, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, जीपीएस और 3.5mm ऑडियो जैक दिए गए हैं। Moto E7 Plus में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Moto G9 Plus स्मार्टफोन में 6.8 इंच का एफएचडी प्लस मैक्स विजन डिस्प्ले है, जो एचडीआर 10 सपोर्ट करता है। इस फोन में Snapdragon 730G चिपसेट के साथ 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। आपको बता दें कि कंपनी ने Moto E7 Plus से पहले Moto G9 Plus को ग्लोबल बाजार में उतारा था।
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड-एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।