ताज़ा-ताज़ा लीक्स के मुताबिक़; Moto E7 Plus की कीमत और स्पेसिफिकेशन सामने आई हैं। तो आइए जानते हैं Moto E7 Plus की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): फिलहाल कंपनी ने किसी कारणवश इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग इवेंट को टाल दिया है। टेक कंपनी Motorola E सीरीज के नए स्मार्टफोन Moto E7 Plus को आज लॉन्च करने वाली थी|
इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, Moto E7 Plus स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर आधारित My UX इंटरफेस पर काम करता है।
फिलहाल, इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि Moto E7 Plus स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर कब तक लॉन्च किया जाएगा। GizmoChina की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने Moto E7 Plus स्मार्टफोन की कीमत 149 यूरो (करीब 13,000 रुपए) रखी है।
Moto E7 Plus स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को 5000mAh की बैटरी मिली है, जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। Moto E7 Plus स्मार्टफोन में LED फ्लैश लाइट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है।
इसके अलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।