कंपनी ने अभी तक Motorola One 5G स्मार्टफोन की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और फ्रंट में दो कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को चार कैमरे का सपोर्ट मिला है। स्मार्टफोन मेकर कंपनी Motorola ने अपना किफायती Motorola One 5G स्मार्टफोन अमेरिका में लॉन्च कर दिया है।
इस स्मार्टफोन को Oxford ब्लू कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। Motorola One 5G स्मार्टफोन के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 500 डॉलर (करीब 36,600 रुपए) है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित My UX ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Motorola One 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,520 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 765G प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Motorola One 5G स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 5MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही इस फोन के फ्रंट में 16MP + 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W Turbo पावर चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है। कंपनी ने Motorola One 5G स्मार्टफोन में 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं।