मोटोरोला ला रहा हैं दुनिया का सबसे पतला फ्लिप फोन: 22 जून को ‘रेजर 40 अल्ट्रा’ के स्पेसिफिकेशन रिवील करेगी कंपनी
स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला जल्द भारत में ‘मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा’ लॉन्च करेगी। कंपनी ने दावा किया है कि यह दुनिया का सबसे पतला फ्लिप फोन होगा। मोटोरोला ने ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट पर स्मार्टफोन को टीज किया है।टीजर में कंपनी ने बताया है कि वह 22 जून को फोन के सभी स्पेसिफिकेशन को रिवील करेगी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में कई जानकारियां सामने आ गई हैं।

आइए इन्हीं रिपोर्ट्स के अनुसार, मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।• डिस्प्ले: कंपनी मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा में 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.69 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले देगी, जिसमें 1400 निड्स का पीक ब्राइटनेस और HDR10+ का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3.6 इंच का फोन में कवर डिस्प्ले मिलेगा।• हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर मिल सकता है। इसमें आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 13 मिलेगा।• कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP का प्रायमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच होल डिजाइन के साथ 32MP का कैमरा दिया जा सकता है।• बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए इसमें 30W वायर्ड और 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,800 mAh की बैटरी दी गई है।• कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, GPS, NFC, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ चार्जिंग के लिए USB टाइप C मिलेगा।