राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | मौनी रॉय हमेशा अपनी अदाओं से फैंस का दिल चुराती हैं। फिर वो चाहे कैजुअल लुक में हो या फिर किसी दोस्त की पार्टी में पहुंची हों। अपनी फैशन च्वॉइस से वो हर किसी को हैरान कर देती हैं। इसके साथ ही वो हर आउटफिट को बेहद कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं। जिससे हर किसी की निगाहें बस मौनी पर ही टिक जाती हैं। मौनी अपने खूबसूरत लुक्स की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी साझा करती रहती हैं। जिसमे उनका लेटेस्ट फोटोशूट भी शामिल है। जिसमे उनका ट्रेडिशनल हॉट लुक सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, साड़ी संग मौनी का ब्लाउज तस्वीरों में जरा भी नजर नहीं आ रहा है। इन तस्वीरों को देख ऐसा महसूस हो रहा है कि मौनी ने साड़ी के साथ ब्लाउज को डिच किया है। वहीं अपने इस हॉट लुक को मौनी ने हैवी ज्वैलरी के साथ पेयर किया है। मौनी ने इस ग्रे कलर की सिल्क की साड़ी के साथ ईयररिंग्स या नेकपीस की बजाय मांगटीका को चुना है। जिसकी वजह से ये लुक काफी अलग दिख रहा है। जिसमे उनका लुक फेस्टिव रेडी दिख रहा था। कंधे पर शियर फैब्रिक का दुपट्टा डाले मौनी ने खुले बालों और बोल्ड आई मेकअप के साथ इस लुक को कंप्लीट किया था।