मौसम विज्ञान विभाग ने जारी की सबसे ज्यादा गर्म शहर की लिस्ट, देश के 17 शहरों में 44 पार पहुंचा पारा, राजस्थान के 10 शहरों में ऑरेंज अलर्ट

- Advertisement -
- Advertisement -

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को देश में सबसे ज्यादा गर्म शहरों की लिस्ट जारी की, जिसमें राजस्थान के अलवर को सबसे ज्यादा गर्म बताया गया है। यहां 45.8° सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। वहीं सौराष्ट्र, गुजरात, विदर्भ, महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, पश्चिमी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और झारखंड के 17 शहरों में पारे ने 44 का आंकड़ा पार कर लिया है।

बात अगर पिछले साल की गर्मी की करें तो मौसम विभाग ने 8 अप्रैल 2021 को अधिकतम तापमान 36° से 41° के बीच रहने की संभावना जताई थी, लेकिन रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण अधिकतम तापमान 40° तक भी नहीं पहुंच सका था। लिहाजा गर्मी से राहत मिल गई थी।

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्से पिछले सप्ताह से लू की चपेट में हैं और उनका अधिकतम तापमान 40° सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में लू के और तेज होने की आशंका है। सफदरजंग वेधशाला का अधिकतम तापमान शनिवार को 42° सेल्सियस को छू सकता है। हालांकि मंगलवार से बादल छाए रहने से भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।

जयपुर मौसम केन्द्र ने 11 अप्रैल तक प्रदेश में लू का अलर्ट जारी किया है। बाड़मेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर के अलावा बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, झुंझुनूं, बूंदी और कोटा में लू चलने की चेतावनी जारी करते हुए इन शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश में गर्मी के तेवर लोगों को डरा रहे हैं। मौसम विभाग ने राज्य में 12 अप्रैल तक भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। अप्रैल के पहले हफ्ते में ही लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर समेत कई शहरों में पारा 40° के पार पहुंच गया है। मेरठ में गुरुवार को गर्मी ने पिछले 42 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां का अधिकतम तापमान 39.4° सेल्सियस दर्ज किया गया।

राज्य के अधिकतर शहरों में अधिकतम तापमान 40° पार हो गया है। मौसम विभाग ने राज्य के 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी करते हुए अगले 3 दिनों में तापमान में 4° तक बढ़ोतरी का पूर्वानुमान जताया है। राज्य के उत्तरी भागों में सतह से 0.9 किमी ऊपर तक पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी हवा का प्रवाह हो रहा है। इसकी गति 6 से 8 किलो मीटर प्रति घंटे की है। इससे अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा।

छत्तीसगढ़ का बिलासपुर हर बार की तरह इस बार भी अप्रैल में ज्यादा तप रहा है। यहां सात अप्रैल को तापमान 40.4° दर्ज किया गया। राज्य के बाकी शहरों में पारा 40° के नीचे रहा। दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है

- Advertisement -

Latest news

अमेरिका ने हूती विद्रोहियों पर B-2 न्यूक्लियर स्टेल्थ बॉम्बर से किया हमला, हथियार डिपो तबाह

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I अमेरिकी एयर फोर्स ने बुधवार रात यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर बमबारी की। अलजजीरा ने...
- Advertisement -

ज़रूर पढ़े

इंदौर: नाबालिग को हुआ पंजाब के लड़के से प्रेम, पबजी खेल से हुई थी दोनों की जान- पहचान, पहुँच गयी पंजाब उससे मिलने

परिजनों की गुमशुदगी की शिकायत पर; पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो दस दिन बाद आरोपी और लड़की को इंदौर ले आई।...

सिंधिया: किसने क्या किया- क्या नहीं किया, कांग्रेस को खुद नहीं पता अपने नेताओं के बारे में

कांग्रेस खुद ही नहीं जानती कि उनके नेता ने क्या किया और क्या नहीं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य...

Related news

सोने-चांदी की कीमत हुई धड़ाम, एक ही दिन में 4 हजार रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ गोल्ड

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA)...

प्राचीन गुरु गिरनारी महाराज के स्थान पर महाभोग महाआरती का हुआ आयोजन

राष्ट्र आजकल/मुकेश बैरागी/जिला ब्यूरो भोपाल आड़े टेढ़े रास्ते से गुजर कर पहुंचते हैं भक्त.. बैरसिया- नगर...

पुलिस ने शराब के धंधे में संलिप्त वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

राष्ट्र आजकल/प्रदीप बच्चन/बलिया यूपी बलिया(यूपी) के मनियर पुलिस ने शराब तस्करी के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान...

गुजरात में बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, 5000 करोड़ रुपये का कोकीन बरामद

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I गुजरात के अंकलेश्वर के अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी के गोडाउन से रविवार रात 518 किलो कोकीन जब्त...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here