भोपाल कोरोनावायरस राष्ट्र आजकल ; भोपाल में बीते 1 हफ्ते से निरंतर कोरोना के प्रति दिन मरीजों की संख्या 300 से ज्यादा आ रही है। शुक्रवार को भोपाल में 315 नए केस दर्ज किए गए। जबकि इसके विपरीत अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 200 के आसपास सीमित हो रही है।
भोपाल के अस्पतालों से 252 मरीज डिस्चार्ज हो कर घर लौटे है। इससे शहर में उन तमाम अस्पतालों में बैड भरने लगे हैं जहां कोविड-19 का इलाज चल रहा है। हमीदिया, चिरायु और एम्स में अब पहले के मुकाबले खाली पलंग की संख्या कम होने लगी है।
भोपाल में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2656 हो गई है। गुरुवार को भोपाल में कोरोना के 315 नए केस मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या 30 हज़ार पार कर गए हैं। भोपाल में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 30977 हो गया है। जबकि 2 व्यक्तियों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 513 हो गया है
हैदराबाद की निजी कंपनी द्वारा शहर में कोरोना वैक्सीन के लिए ट्रायल का प्रोग्राम तय किया गया है। बीते 3 दिनों से इसके लिए वॉलिंटियर्स का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। लेकिन इस प्रक्रिया में अभी तकनीकी पेंच फंसा हुआ है।सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार ने अभी किसी तरह की मंजूरी कंपनी को नहीं दी है। वही गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को कंपनी ने पेंडिंग में डाला हुआ है। इसलिए कंपनी की ओर से अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी मीडिया को उपलब्ध नहीं कराई गई है।अगर सब कुछ ठीक रहा तो शुक्रवार से वॉलिंटियर्स को डोज दिया जाएगा। इसके लिए हजार वॉलिंटियर्स चुने गए हैं। इससे पहले सभी प्रकार की सहमति ले ली गई है।