बस ऑनर्स एसोसिएशन ने परिवहन विभाग काे किराया बढ़ाने काे लेकर अपने तर्कों सहित मांग पत्र सौंपा है। इसमें 50 फीसदी तक किराया बढ़ाने की मांग की गई है।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक किराए में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। 18 सितंबर को मंत्रालय में किराया बोर्ड की बैठक है। भोपाल सहित प्रदेश में संचालित प्राइवेट यात्री बसों का किराया 25 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है। नतीजन, यात्रियाें काे महंगा सफर करना पड़ेगा।
मप्र बस ऑनर्स एसोसिएशन ने पहले 5 किमी सहित किराए में कुल 62% बढ़ोतरी की मांग की है। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक किराए में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। 18 सितंबर को मंत्रालय में किराया बोर्ड की बैठक है।
वर्तमान में 730 में से अब तक 170 बसों का ही संचालन हो रहा है। उनमें भी यात्रियों की कमी चल रही है और बस ऑपरेटरों को भी घाटा हो रहा है। अगले एक-दो दिन में किराया बोर्ड की मीटिंग कर उन पर विचार किया जाएगा।

प्राइम रूट बस ऑनर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चरनजीत सिंह गुलाटी ने कहा कि उन्होंने एसीएस परिवहन एसएन मिश्रा के समक्ष अपने मांग पत्र में पहले 5 किमी का न्यूनतम किराया 10 रुपए करने की मांग भी रखी है।