एक मजदूर को खुदाई के दोरान खदान से एक साथ तीन हीरे मिले, मामला मध्य प्रदेश के पन्ना जिले का है। प्रदेश का यह जिला दुनियाभर में कीमती हीरों की खदानों के लिए प्रसिद्ध है। दुनिया के सबसे कीमती व खूबसूरत हीरे इसी क्षेत्र से निकलते हैं।
पन्ना: जानकारों की माने तो मजदूर को मिले इन तीनों हीरों की कीमत लगभग लगभग 30 से 35 लाख रुपये तक हो सकती है।इस क्षेत्र मे कई लोग खदानों में हीरे तलाशते हैं और हीरा मिलने पर उनकी किस्मत ही चमक उठती है।
इन हीरों की कीमत 30 से 35 लाख रुपये की बीच आंकी जा रही है। इनका वजन साढ़े सात कैरेट है।
वहीं इस संबंध में पन्ना जिले के हीरा अधिकारी आरके पांडे ने गुरुवार को बताया कि उथली हीरा खदान की खुदाई के दौरान सुबल नामक मजदूर को तीन हीरे मिले हैं।
नियमानुसार इन हीरों की नीलामी होगी, जिसके बाद 12 प्रतिशत रॉयल्टी और इनकम टैक्स काटकर सभी पैसा मजदूर को दे दिया जाएगा।, मजदूर ने इन हीरों को सरकारी कार्यालय में जमा करा दिया है।