चुनाव आयोग ने उपचुनाव की वजह से काम प्रभावित न हों इसलिए नगर निगम वाले जिलों में संबंधित विधानसभा क्षेत्र में ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावी करने का प्रविधान लागू किया है। इसके तहत पहली बार मध्यप्रदेश में चुनाव हो रहे हैं।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): आचार संहिता के दायरे में कुल 19 जिले आएंगे लेकिन 12 जिलों में पूरी तरह आचरण संहिता प्रभावी होगी। जबकि, सात जिलों में यह आंशिक तौर पर लागू होगी।
चुनाव आयोग द्वारा मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता भी प्रभावी हो गई है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि इंदौर, ग्वालियर, मुरैना, सागर, खंडवा, बुरहानपुर और देवास जिले ऐसे हैं, जहां नगर निगम भी है।
यहां सिर्फ संबंधित विधानसभा क्षेत्र में ही आदर्श आचरण संहिता का प्रभाव रहेगा। वहीं, रायसेन, अनूपपुर, मंदसौर, धार, राजगढ़, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, दतिया, छतरपुर, भिंड और आगर मालवा जिले में नगर निगम नहीं हैं। यहां पूरे जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू रहेगी।